OnePlus reduced the price of its premium smartphone 7T Pro by Rs 4000, know what is the new price now? This smartphone is very powerful

Kailash
0

 OnePlus reduced the price of its premium smartphone 7T Pro by Rs 4000, know what is the new price now? This smartphone is very powerful



चीनी कंपनी वनप्लस ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 7T प्रो की कीमत घटा दी है। अब ये फोन भारतीय बाजार में 4000 रुपए सस्ता मिलेगा। पहले फोन की कीमत 47,999 रुपए थी, लेकिन 4000 रुपए की कटौती के बाद इसकी नई कीमत 43,999 रुपए हो गई है।

वनप्लस 7T प्रो में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया है। ये कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल भी है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के मैक्लॉरेन एडिशन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इस फोन की कीमत 58,999 रुपए है।

नई कीमत के साथ दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे

यहाँ पर  नयी क़ीमत check करे

वनप्लस 7T प्रो को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ऐसे में इस फोन पर नई कीमत के साथ दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, फोन को नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

वनप्लस 7T प्रो का स्पेसिफिकेशन

1. फोन का डिस्प्ले
फोन में 6.67-इंच का फ्लॉयड एमोलेड टचस्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 516 ppi है। फोन का डिस्प्ले 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। बॉडी में स्क्रीन का रेशियो 88.1 प्रतिशत है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया है।

2. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
फोन में क्वालकॉम SDM855 स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टो-कोर प्रोसेसर दिया है। इसका ऐड्रेनो 640 है। प्रोसेसर को 12GB रैम के साथ पैक किया है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 256GB तक है। इसमें माइक्रो SD कार्ड लगाने की सुविधा नहीं मिलेगी। वनप्लस 7T प्रो के नोर्मल वैरिएंट को 8GB रैम में भी खरीद सकते हैं।

3. कैमरे में कितना दम?
फोन के रियर कैमरा की बात की जाए तब इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल (f/1.6), 8 मेगापिक्सल (f/2.4) टेलिफोटो सेंसर और 16 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस दिया है। ये HDR, पैनोरामा और डु्ल LED फ्लैश के साथ आता है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल (f/2.0) कैमरा दिया है। ये लेंस भी HDR फीचर्स के साथ आता है। इससे भी फुल HD (1080p@30fps) वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

4. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी
ओएस : स्मार्टफोन गूगल के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10.0 पर रन करता है। इसके साथ कंपनी ने इसमें अपना ऑक्सीजन ओएस 10.0 भी दिया है।
बैटरी : फोन में 4085mAh की नॉन-रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी दी है। ये 30 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। वहीं, वार्प चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

5. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, डुअल-बैंड, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, A-GPS, यूएसबी ऑन-द-गो, माइक्रो USB C-टाइप पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।
सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)