Vivo x 50 pro buy online | vivo x50 pro features | vivo x50 pro review

Kailash
0

 


कुछ समय पहले चीनी कंपनी वीवो ने फ्लैगशिप फोन वीवो X50 प्रो को लॉन्च किया। फोन को सिंगल वैरिएंट और सिंगल कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। खासतौर से फोन को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है, जो फोटो या वीडियोग्राफी करने के लिए गिंबल जैसे डिवाइस पर 10 से 15 हजार रुपए अलग से खर्च नहीं करना चाहते और अपने फोन से ही प्रोफेशनल फोटो-वीडियोग्राफी का लुफ्त उठाना चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें न सिर्फ दमदार कैमरा सेटअप मिलता है, जो हाई क्वालिटी फोटो कैप्चर करता है बल्कि इसमें दमदार डिस्प्ले भी है, जिसमें बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। तो चलिए जानते हैं, फोन में कौन से फीचर्स हैं, जो इसे खास बनाते हैं, बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा और क्या यह वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं।

कितनी है वीवो X50 प्रो की कीमत?
वीवो ने फोन को एकमात्र अल्फा-ग्रे कलर के साथ बाजार में उतारा है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले एकमात्र वैरिएंट में उतारा गया है। ऑफिशियल साइट पर फोन की कीमत 49990 रुपए है। साइट पर कंपनी की तरफ से कई सारे ऑफर्स भी मुहैया कराए जा रहे हैं।

क्या है फोन का बेस्ट पार्ट?
पहला: फोन का सबसे पहला बेस्ट पार्ट इसमें मिलने वाला कैमरा सेटअप।

  • वीवो X50 प्रो में मिलता है 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, इसका खास बात यह है कि इसमें सोनी का IMX598 लेंस यूज किया गया है, जो अपनी दमदार फोटो-वीडियो और डिटेलिंग के लिए जाना जाता है। मेन कैमरे में ही गिंबल मैकेनिज्म स्पोर्ट मिल जाता है। यानी जिस तरह से गिंबल से वीडियो शूट करने पर वे काफी स्टेबल होते हैं, उसी तरह से इस फोन से भी स्टेबल वीडियो बनाए जा सकेंगे। कंपनी का दावा है कि गिंबल कैमरा सिस्टम की बदौलत इसमें 300 प्रतिशत ज्यादा स्टेबिलिटी मिलती है। खास बात यह है कि इस फोन का कैमरा गिंबल मोड ऑन करने मूव करता है।
  • इसके अलावा इसमें 50 एमएम प्रोफेशनल पोर्ट्रेट कैमरा, सुपर वाइड एंगल और मैक्रो कैमरा और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल जाता है, जो 5x ऑप्टिकल जूम और 60x हाइपर जूम मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 30 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • खास बात यह है कि फोन के कैमरा ऐप में लाइव फोटो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, एस्ट्रो मोड, प्रो-स्पोर्ट मोड, एक्सट्रीम नाइट विजन, मोशन AF ट्रैकिंग समेत कई मोड्स का सपोर्ट मिल जाता है, जो फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बना देते हैं।

दूसरा: फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट है इसका डिस्प्ले।

  • इसमें 6.56 इंच का अल्ट्रा-ओ और 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। कर्व्ड होने की वजह से यह काफी अच्छा दिखता है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है, यानी एचडीआर कंटेंट आराम से देखा जा सकेगा। डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट और 180 हर्ट्स सैंपलिंग रेट मिल जाता है।
  • डिस्प्ले में ही पंच-होल कैमरा फिट है, जो सिर्फ 3.96 एमएम पतला है, जो फुल व्यू डिस्प्ले का एक्सपीरियंस देता है। 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट की बदौलत डिस्प्ले काफी तेजी से रिस्पॉन्स करता है और हैवी गेम्स खेलने पर भी स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है।

तीसरा: फोन का तीसरा बेस्ट पार्ट है इसमें मिलने वाला रैम-स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन।

  • फोन में ऑनबोर्ड 256 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। यानी फोटो और वीडियोग्राफी करने क दौरान यूजर को स्टोरेज का टेंशन लेने की जरूरत नहीं पडेगी। हालांकि स्टोरेज का भरना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितना रेजोल्यूशन पर वीडियो शूट कर रहे हैं। फोन में 1080 पिक्सल के साथ 4K वीडियो शूट करनी की सुविधा मिल जाती है।
  • फोन में 8 जीबी रैम मिल जाती है जो मल्टी टास्किंग और गेमिंग में सपोर्ट करती है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर की बदौलत कम एनर्जी की खपत में ही हाई-एंड फ्लैगशिप परफॉर्मेंस मिल जाती है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)