OnePlus 9 Pro Renders Tip Quad Rear Camera Setup; OnePlus 9 Triple Camera ...

Kailash
0

 


वनप्लस के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन यूं तो 2021 में लॉन्च होंगे, लेकिन इनसे जुड़ी डिटेल लीक होने लगी है। पहले जहां इन फोन से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए थे, तो अब इसके डिजाइन की फोटो लीक हो गई हैं। टिप्स्टर स्टीव हेमरस्ट्रॉफर जिन्हें ऑनलीक्स के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने वनप्लस 9 प्रो के फोटो लीक किए हैं।

ऑनलीक्स पर वनप्लस 9 प्रो के 4 इमेज लीक की गई हैं। इनमें फोन का डिस्प्ले, बैक, कैमरा के साथ नीचे का हिस्सा भी साफ दिखाई दे रहा है। इसका डिस्प्ले वनप्लस 8 प्रो के जैसा ही दिख रहा है। हालांकि, बैक पैनल पूरी तरह से अलग है। टिप्सटर के मुताबिक, ये फोन का प्रोटोटाइप डिजाइन है। इसके फाइनल वर्जन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।


टिप्सटर TechDroider ने बताया है कि कंपनी वनप्लस 9 सीरीज के दो रेगुलर स्मार्टफोन वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो ही लॉन्च करेगी। इसमें तीन मॉडल नहीं मिलेंगे। कंपनी ये सीरीज मार्च 2021 में लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर की इस बात से पता चलता है कि कंपनी इस सीरीज का तीसरा मॉडल वनप्लस 9 अल्ट्रा या वनप्लस 9T को लॉन्च नहीं करेगी।

टिप्सटर ने इस बात का भी दावा किया है कि वनप्लस 9 तीन मॉडल नंबर LE2110, LE2117 और LE2119 पर और वनप्लस 9 प्रो 2 मॉडल नंबर LE2120 और LE2127 पर काम कर रही है। हालांकि, इससे पहले इसी टिप्सटर ने ट्वीट करके कहा था कि वनप्लस 9 का मॉडल नंबर LE2110 और वनप्लस 9 प्रो मॉडल नंबर LE2117, LE2119 और LE2120 होंगे।

वनप्लस 9 को लेकर आए रूमर्स के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में वायर्ड के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। वनप्लस 9 सीरीज का डेवलपमेंट कोडनेम ‘Lemonade' के साथ किया जा रहा है। फोन को कम से कम चार वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)