TECNO Launches Spark 7T in India; The phone has a strong battery of 6000mAh, priced at Rs 8,999

Kailash
0

 


बजट स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी टेक्नो ने भारत में नया फोन टेक्नो स्पार्क 7T स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें सिंगल रैम और स्टोरेज है साथ ही इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। टेक्नो स्पार्क 7T में चारों तरफ मोटे बेजेल्स हैं और सेल्फी कैमरे के लिए नॉच दिया गया है।

फोन की कीमत

टेक्नो स्पार्क 7T के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 है। इसमें ज्वेल ब्लू, मैग्नेट ब्लैक और नेबुला ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 15 जून से शुरू होगी। टेक्नो स्पार्क 7T बिक्री के पहले दिन 1,000 की छूट दे रहा है।

टेक्नो स्पार्क 7T फोन के स्पेसिफिकेशन

  • इस फोन में 6.52-इंच HD+ डॉट IPS डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशसन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 480 निट्स है इससे डेलाइट में गेमिंग और वीडियो देखने का एक्सीपिरियंस बेहतर होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 SoC प्रोसेसर दिया है। कंपनी का कहना है कि प्रोसेसर बैटरी सेव करता है। फोन में 4GB तक रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा।
  • इसमें 48-मेगापिक्सल HD डुअल रियर कैमरा दिया है। कैमरा को AI लेंस और 1.8-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर से जोड़ा गया है। कैमरा सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • फोन में 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी के मुताबिक, 30 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देती है। इससे 35 घंटे तक कॉल पर बात कर सकते हैं। वहीं, 14 घंटे वेब ब्राउजिंग, 7 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 15 घंटे गेमिंग और 23 घंटे वीडियो प्लेबैक बैकअप है। बैटरी AI फीचर्स के साथ आती है। ऐसे में बैटरी फुल चार्ज होने पर ऑटो कट हो जाती है।
  • स्मार्टफोन में इन-बिल्ट फेस अनलॉक 2.0 और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फेस अनलॉक में आई प्रोटेक्शन दिया है। यानी आंखें बंद होने पर पर भी काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर से फोन 0.12 सेकंड में अनलॉक हो जाता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)