OnePlus Buds Pro महज 9990 रुपए 38 घंटे के बैकअप साथ

Kailash
0


वनप्लस ने अपने इयरबड्स बड्स प्रो को लॉन्च कर दिया है। भारत में कंपनी ने इसकी कीमत महज 9990 रुपए रखी है। इसकी बिक्री 26 अगस्त से कंपनी ने शुरू की है जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्राहक वनप्लस बड्स प्रो को अमेजन इंडिया के साथ ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से खरीद सकते हैं। फिलहाल आइए जानते हैं कि ग्लॉसी वाइट और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले वनप्लस बड्स प्रो में क्या कुछ है खास।

नॉइज कैंसिलेशन मिलेगा

म्यूजिक और कॉल में क्लियरिटी रहे इसलिए कंपनी ने इनमें अडैप्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर पेश किया है। ये तीन मोड- एक्सट्रीम, फेंट और स्मार्ट के साथ आता है। एक्सट्रीम मोड में नॉइज कैंसलेशन 40dB तक पहुंच जाता है। वहीं, फेंट मोड में बड्स 25dB तक के नॉइज को कम कर देते हैं। इसके अलावा बड्स में दिए गए स्मार्ट मोड आसपास की आवाज को अपने आप घटा देते हैं।

कॉलिंग के लिए इनमें तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं जो प्रीसेट मोड के साथ आते हैं। ये प्रीसेट मोड सॉफ्टवेर एल्गोरिदम की मदद से अनचाहे नॉइज को घटा देते हैं। बड्स प्रो के साथ मिलने वाला चार्जिंग केस कुछ हद तक वॉटरप्रूफ है क्योंकि यह IPX4 रेटिंग के साथ आता है। वहीं, बड्स की बात करें तो ये IP55 रेटेड बिल्ड क्वालिटी होने के कारण ये डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट भी है।


वनप्लस बड्स प्रो के खास फीचर्स


डाइमैनिक ड्राइवर्स: बड्स प्रो में बढ़िया साउंड के लिए 11mm के डाइमैनिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। यूजर्स को बेस्ट ऑडियो क्वालिटी ऑफर करने के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दे रही है। गेमिंग के लिए ये इयरबड्स बेहद शानदार हैं क्योंकि इनमें 94ms का लेटेंसी रेट मिलता है।


बैटरी: इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 38 घंटे के बैकअप का दावा किया जा रहा है। महज 10 मिनट की चार्जिंग से प्रत्येक ईयरबड्स की बैटरी 10 घंटे तक चलेगी इसके साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।


वाटरप्रूफ 

केस: इसका चार्जिंग केस IPX4 वाटर रेजिस्टेंस के लिए सर्टिफाइड है, और ईयरबड्स वॉटर और धूल रेजिस्टेंट के लिए IP55 सर्टिफाइड हैं। OnePlus ने पहली बार अपने वायरलेस ईयरबड्स में Zen Mode ऐड किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)