Samsung launches midrange smartphone Galaxy F41 Know price-offers and features

Kailash
0

 सैमसंग ने अपनी F-सीरीज का पहला मॉडल गैलेक्सी F41 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 16999 रुपए है। फोन में वॉटर-ड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे दिए गए, चलिए बात करते हैं इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में....

स्पेसिफिकेशन के बारे में....

1. सैमसंग गैलेक्सी F41

  • फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, तीन कलर ऑप्शन और ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का यह फोन यूथ फोकस्ड है।
  • इसके बेस मॉडल 6GB+64GB की कीमत 16999 रुपए जबकि 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 17999 रुपए है।
  • इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान की जाएगी। इसे ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर से भी खरीदा जा सकेगा।
  • फोन तीन कलर- ऑप्शन फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक में उपलब्ध होगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी फोन पर 1500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, यानी बेस मॉडल को 15499 रुपए और टॉप मॉडल को 16499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
  • फ्लिपकार्ट पर SBI कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान भी पेश कर रही है जिसके माध्यम से ग्राहक डिवाइस मूल्य का 70 प्रतिशत भुगतान करके गैलेक्सी F41 खरीद सकते हैं। यह प्लान क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई के माध्यम से भुगतान के लिए उपलब्ध होगा।

सैमसंग गैलेक्सी F41: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज6.4 इंच
डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी-यू डिस्प्ले
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसवन यूआई कोर बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसरExynos 9611
रैम+स्टोरेज6GB+64GB/6GB+128GB
एक्सपेंडेबल512GB
रियर कैमरा64MP(प्राइमरी कैमरा)+8MP(सेकेंडरी कैमरा विद अल्ट्रा-वाइड-एंगल-लेंस)+5MP(विद लाइव फोकस सपोर्ट)
फ्रंट कैमरा32MP विद लाइव फोक्स सपोर्ट
बैटरी6000mAh विद 15W फास्ट चार्जिंग
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)